गोरखपुर 6 जनवरी 21
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा जनपद-गोरखपुर में कचहरी क्लब, टाउनहाल मैदान, गोरखपुर में दिनांक 05.01.2021 से दिनांक 19.01.2021 तक 15 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। खादी ग्रामोद्योग सेक्टर की वित्तपोषित एवं पंजीकृत उद्यमियों को अपने उत्पाद के विपणन हेतु उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा यह प्रदर्शनी लगायी गयी है।
इस प्रदर्शनी में पहले दिन दिनाॅक-05.01.2021 को खादी एवं ग्रामोद्योगी वस्तुओं की लगभग रू0-5.46 लाख की बिक्री हुयी। प्रदर्शनी के दौरान प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सुरेश वाडेकर के शिष्य और इंडियन आइडल फेम श्री आकाश दूबे के उल्लेखनीय सांस्कृतिक सफलता पर उन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आकाश दूबे, गोरखपुर के तिलौरा ग्राम निवासी और इन दिनों इंडियन आइडल में गोरखपुर का नाम रोशन कर रहे है। आकाश दूबे ने गोरखपुर में अपने सम्मान से अत्यन्त खुशी जाहिर की और लगन लगी, मितवा, फिर मिलेंगे जैसे हिन्दी सिनेमा के अनेकों गीत गाकर शमा बाधें रखा।
प्रदर्शनी के दौरान श्री रामहित यादव व साथी ने लोकगीत व लोकनृत्य (फरूवाही) कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। श्री रामहित यादव व साथी ने लोकगीत के माध्यम से सरकार के नीतियों का प्रचार-प्रसार, बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं तथा कोरोना आदि विषयों पर लोक गायन किया गया, जिसे सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गये। उन्होंने सर्व प्रथम सरस्वती बन्दना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक श्री नवीन पाण्डेय ने किया। ज्ञातव्य है कि इस प्रदशनी में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में ग्राहकों द्वारा अच्छी खरीदारी की जा रही है जिससे प्रदर्शनी के स्टाल धारकों में उत्साह दिखायी दे रहा है।
इस प्रदर्शनी में पहले दिन दिनाॅक-05.01.2021 को खादी एवं ग्रामोद्योगी वस्तुओं की लगभग रू0-5.46 लाख की बिक्री हुयी। प्रदर्शनी के दौरान प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सुरेश वाडेकर के शिष्य और इंडियन आइडल फेम श्री आकाश दूबे के उल्लेखनीय सांस्कृतिक सफलता पर उन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आकाश दूबे, गोरखपुर के तिलौरा ग्राम निवासी और इन दिनों इंडियन आइडल में गोरखपुर का नाम रोशन कर रहे है। आकाश दूबे ने गोरखपुर में अपने सम्मान से अत्यन्त खुशी जाहिर की और लगन लगी, मितवा, फिर मिलेंगे जैसे हिन्दी सिनेमा के अनेकों गीत गाकर शमा बाधें रखा।
प्रदर्शनी के दौरान श्री रामहित यादव व साथी ने लोकगीत व लोकनृत्य (फरूवाही) कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। श्री रामहित यादव व साथी ने लोकगीत के माध्यम से सरकार के नीतियों का प्रचार-प्रसार, बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं तथा कोरोना आदि विषयों पर लोक गायन किया गया, जिसे सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गये। उन्होंने सर्व प्रथम सरस्वती बन्दना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक श्री नवीन पाण्डेय ने किया। ज्ञातव्य है कि इस प्रदशनी में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में ग्राहकों द्वारा अच्छी खरीदारी की जा रही है जिससे प्रदर्शनी के स्टाल धारकों में उत्साह दिखायी दे रहा है।