अवधी भोजपुरी लोकगीतों की उन्नत नृत्य पर छात्रों को दी गई ट्रेनिंग

 




बस्ती
सांस्कृतिक संस्था मां दुर्गा शिक्षा सेवा संस्थान जनपद बस्ती व आरोही चेरिटेबल ट्रस्ट बस्ती द्वारा बनकटी के बखरिया गाँव में स्थित पंडित पशुपतिनाथ इंटर कालेज के विद्यार्थियों को देवी गीतकजरीसावन झूला गीतों का अभ्यास करवाया गया. संस्था से जुड़े भानु प्रकाश मिश्र नें बताया की उनकी संस्था लुप्त होते भोजपुरी गीतों के संरक्षण का कार्य कर रही हैं. जिसके तहत छात्र-छात्राओं को भोजपुरी लोक गीतों में सोहरविवाह गीतसंस्कार गीतहल्दी गीतपरछावन गीत गारी की उन्नत परंपरा पर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया की विद्यालय के बच्चों को जनजातीय और लोक संगीत के साथ ही भारतीय शास्‍त्रीय संगीत की जानकारी दी गई. छात्र-छात्राओं को नें ट्रेनिंग के दौरान भोजपुरी लोक गीत व संगीत पर जम कर अभ्यास किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form