बस्ती
हिंदू युवा वाहिनी ने अपने परंपरागत रीति से आज चमन वाटिका में वार्षिक कक्षा भोज कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह विधायक एवं संभाग प्रभारी राजेश्वर सिंह राजेश्वर सिंह तथा विभाग प्रभारी अंशुमाली धर द्विवेदी जी के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को स्मरण कर महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि भगवा सरकार बन जाने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों और दलों की राजनीति को समाप्त हो चुकी है इसलिए जातिगत विदेश फैलाने में लग गए हैं राजेश्वर सिंह ने समरसता भोज की महत्ता को बताया हिंदू जनमानस को एक सूत्र में बांधने का सबसे अच्छा विकल्प समरसता भोज है इस अवसर पर अनेक वक्ताओं के अतिरिक्त अंशुमाली धर द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर वाहिनी के जिला सदस्य अर्जुन पंडित राम कमल सिंह जिला संयोजक बबलू निषाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल महामंत्री कन्हैयालाल महामंत्री संगठन विनय सिंह राम दिनेश चौधरी जय प्रकाश सिंह प्रकाश चौधरी सूरत यादव दुर्गेश भारतवंशी महेंद्र तिवारी बलराम गुप्ता घनश्याम मिश्रा मोहन सिंह अमित सिंह संजय चौधरी डॉक्टर आलोक रंजन धर्मेंद्र कुमार विवेक श्रीवास्तव बृजेंद्र चौधरी अतुल राय राजेंद्र मोदनवाल प्रमोद पांडे दुबे बाबूराम वर्मा संजय मद्धेशिया धीरेंद्र पांडेय सिंह यशपाल सिंह दयाराम चौधरी राजाराम तिवारी रविंद्र गौतम कुलदीप मौर्या रामनिरंजन विश्वकर्मा बाबा जय प्रकाश दास और जीतेंद्र राय प्रमुख हैं।