पांडेय पोखरा,सेवई डीह ,झुगिनाथ, थानाखास व मरही माई मन्दिर बस्ती के पर्यटन स्थल पर आएंगे=कलक्टर बस्ती की खास पर्यटन पहल !



बस्ती 28 जनवरी 2021
 मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत जिले की सभी पांचों विधानसभाओं में 1-1 पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा। इसके लिए सभी विधायकगण से प्रस्ताव प्राप्त कर आंगणन तैयार कर लिया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इसकी तैयारी बैठक में उन्होंने पर्यटन स्थल के विकास के संबंध में भूमि संबंधी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम से प्राप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि पर्यटन स्थल के विकास होने के बाद इसके रख-रखाव हेतु गठित समिति में क्षेत्रीय लेखपाल को भी नामित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विकास एवं उसमें वृद्धि करना है। इससे हम घरेलू पर्यटकों को आकर्षित कर सकेंगे। पर्यटन स्थल के विकास प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा यात्रियों के लिए वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे। पर्यटन स्थल के संवर्धन से स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष निवेश की संभावना बढ़ेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महत्व के स्थलों से चयनित पर्यटन स्थल को आपस में जोड़ा जाएगा।
बैठक में उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा में पांडेय पोखरा बालाजी महाराज मंदिर, रुधौली में सेवईडीह शिव मंदिर भानपुर, कप्तानगंज में झूंगीनाथ मंदिर, हर्रैया में थाना खास शिव मंदिर, तथा महादेवा विधानसभा क्षेत्र में मरही माता मंदिर का संबंधित विधायकगण द्वारा चयनित कर विकास एवं संवर्धन हेतु प्रस्ताव दिया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा इसका आंगणन भी तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इसे पर्यटन महानिदेशक को शीघ्र ही प्रेषित कर दिया जाएगा।


बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सीपी सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, मोहंती दुबे, विजय कुमार राजू तथा सुनील पांडेय उपस्थित रहे। बैठक का संचालन क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने किया
कलक्टर बस्ती की एक ओर बेहतर पहल।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form