मिल्कीपुर,अयोध्या।
इनायतनगर थाने के खजुरी मिर्जापुर गांव में देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने पूर्व प्रधान याकूब खान की गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। देर रात लगी भयंकर आग देखते ही देखते आग का गोला बन गई और छप्पर में रखी पूरी गृहस्थी को अपने आगोश में लेते हुए जलाकर राख कर दिया।अग्निकांड में छप्पर में बांधे मवेशियों को किसी तरीके से बचाया गया। जिसमें से चार बकरे बुरी तरीके से झुलस गए।
अग्निकांड में छप्पर में रखा किर्लोस्कर इंजन, कारपेंटर रंदा मशीन,आधा दर्जन कुर्सियां,रजाई-गद्दा,तख्त,भूसे में रखा पांच कुन्तल से अधिक गेंहू व अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पूर्व प्रधान के भतीजे इमरान खान ने बताया कि देर रात लगी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रात में शोरगुल की आवाज पर नींद खुलने के बाद देखा कि आग ने अपना पूरा रौद्र रूप धारण किया हुआ था और आनन-फानन में ही ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग को बुझाया गया। मगर तब तक लाखों की गृहस्थी खाक हो चुकी थी।