आंकड़ों में यूपी से कोरोना खत्म होने के आसार,सप्ताह में दो दिन अब होगा वेक्सिनेशन(गुरुवार,शुक्रवार):-अपर मुख्य सचिव




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

 आंकड़ों में किसानों की आय लगभग दूनी करने के मार्ग पर चल पड़ी सरकार के दावे के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना अब समाप्ति के करीब पहुंच चुका है। हालत यह है कि पूरे प्रदेश में एक़ दिन में अब उतने हीपाजिटिव केस मिल रहे है जितने


शुरुआती अप्रैल-मई में थे सोमवार को 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कुल 379 पाजिटिव केस मिल जबकि इस अवधि में 622 लोग ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश का रिकवरी रेट भी अब 97.20 पर पहुंच गया जो कोरोना नियंत्रण की दिशा में काफी बेहतर है। इस बीच अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,403 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,63,25,197 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 379 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 8631 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,948 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 622 तथा अब तक कुल 5,79,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 65,568 कोविड हेल्प डेस्क कार्य कर रहे है इनके माध्यम से अब तक 12,17,880 संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। दोनो अधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाएं।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह दो दिन गुरूवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इसके तहत 28 जनवरी व 29 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई जाएगी।  प्रदेश में सोमवार को 04 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई। इसमें राजधानी लखनऊ में 02, प्रयागराज तथा अयोध्या में 01-01 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form