समय माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर पीछे की खाली पड़ी जमीनों पर गुंडई के बल पर जबरिया कब्जा करने का लगा आरोप

 

 

        

संत कबीर नगर 
समय माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार के नाम पर पीछे की खाली पड़ी जमीनों पर गुंडई के बल पर जबरिया कब्जा करने का आरोप लगाया गया है पीड़ित अवधेश दास चेला रामानंद दास समय माता मंदिर खलीलाबाद में मुख्यमंत्री समेत समस्त उच्चाधिकारियों को अपने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मां समय महारानी ट्रस्ट के ट्रस्टी द्वारा हनुमान मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीनों पर जीर्णोद्धार के नाम पर कब्जा कराया जा रहा है ।

जिस संबंध में अवधेश दास ने बताया कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है उसके मुताबिक 13 1284 के स्थगन आदेश में कहा गया है कि ट्रस्टी यथास्थिति बरकरार बनाए रखें उस आदेश के क्रम में उपरोक्त ट्रस्ट द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को मैंने दिया है जिस संबंध में 29 ,12 ,2020, के शिकायती पत्र को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए  नगरपालिका को मामले को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की निर्देश जारी किए हैं बताते चलें कि उपरोक्त मामले में एक पक्ष कार स्वयं नगरपालिका भी है और उसे ही माननीय जिलाधिकारी द्वारा जांच करने के लिए प्रतिलिपी दी गई जिसमें ईओ नगर पालिका द्वारा शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप निराधार बताते हुए शिकायती पत्र को निश्चित करने को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया है ।
 इस संबंध में बाबा और S10 चेलाराम आनंद दास ने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जब मामला देश के उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और वहां से यथा स्थित बनाए रखने के लिए साफ शब्दों में निर्देशित किया गया है उसके बावजूद भी प्रतिवादी द्वारा बार-बार उस आदेश का उल्लंघन करते हुए गुंडई के बल पर जबरिया कब्जा कर रहा है मुझे भय है यह मेरी हत्या भी करवा सकता है ऐसी सूरत में मैं जिला प्रशासन से यह मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा वह मेरी जमीन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए विधिवत कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें,|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form