गणतन्त्र पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 


बस्ती 27 जनवरी 2021
, गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर तथा आईजी अनिल कुमार राय रहें। लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज को प्रथम, बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज को द्वितीय तथा श्रीकृष्ण गल्र्स इण्टर कालेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदर्शित नृत्य कला के माध्यम से भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति को उजागर किया गया है।


आईजी अनिल कुमार राय ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि स्कूल, कालेज में अभी भी समाज से जुड़े रीतरिवाजो एंव परम्पराओं को महत्व दिया जाता है। उन्होने विशेष रूप से गाॅधी जी के सत्य एंव अहिंसा के विचारों पर आधारित लधु नाटिका की प्रसन्सा किया। हरिओम जय माॅ कल्याण समिति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट एवं उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा बेहतर कार्यक्रम के लिए दोनों अतिथियों ने सीआरओ नीता यादव, एसडीएम रूधौली नीरज प्रसाद पटेल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह आदि को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कालेज के विजयी प्रतिभाागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया।  
कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका माण्डवी सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, संजेश श्रीवास्तव, आनन्द श्रीनेत, नीलम सिंह, निलोफर उस्मानी एंव भारी संख्या में दर्शक व छात्र-छात्रए उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form