दिल्ली में विस्फोट के बाद यूपी में अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा सील




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। दिल्ली में इजरायली दूतावास के निकट हुये विस्फोट के बाद यूपी में हाईअलर्ट कर दिया गया है। भारत-नेपाल से सटी उत्तर प्रदेश की सीमा सील कर एसएसबी ने पहरा कड़ा कर दिया है। दिल्ली में हुई इस आतंकी घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह और पुलिस विभाग के उच्य स्तरीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर अयोध्या, मथुरा व काशी के धर्मस्थलों पर निगरानी कड़ीं करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को अयोध्या को लेकर विशेष दिया गया निर्देश है। 



अपरमुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस विभाग के आला अफसरों को फील्ड में उतरने का निर्देश जारी कर दिया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को पूरी रात पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। कई जिलों में चेकिंग शुरू कर दी गयी है।




  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजी) के ओहदे वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील जिलों में कैंप करेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।


एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा। यह अलर्टअगली सूचना तक जारी रहेगा।



प्रशांत कुमार ने मुख्यालयों के जिला पुलिस प्रमुखों को बसों, रेलवे स्टेशनों और जिला के सीमाओं पर सिक्योरिटी ड्रील और जांच करने का निर्देश दिए है। एडीजी ने आगे कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों और दोनों पुलिस आयुक्तों को विशेष रूप से दिल्ली की घटना के बाद सोशल नेटवकिर्ंग वेबसाइटों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अयोध्या के आसपास के जिलों में कैंपिंग जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 

दिल्ली में इजरायली दूतावास के निकट हुये विस्फोट के बाद यूपी में हाईअलर्ट कर दिया गया है। भारत-नेपाल से सटी उत्तर प्रदेश की सीमा सील कर एसएसबी ने पहरा कड़ा कर दिया है। दिल्ली में हुई इस आतंकी घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह और पुलिस विभाग के उच्य स्तरीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर अयोध्या, मथुरा व काशी के धर्मस्थलों पर निगरानी कड़ीं करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को अयोध्या को लेकर विशेष दिया गया निर्देश है। 



अपरमुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस विभाग के आला अफसरों को फील्ड में उतरने का निर्देश जारी कर दिया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को पूरी रात पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। कई जिलों में चेकिंग शुरू कर दी गयी है।




  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजी) के ओहदे वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील जिलों में कैंप करेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।


एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा। यह अलर्टअगली सूचना तक जारी रहेगा।



प्रशांत कुमार ने मुख्यालयों के जिला पुलिस प्रमुखों को बसों, रेलवे स्टेशनों और जिला के सीमाओं पर सिक्योरिटी ड्रील और जांच करने का निर्देश दिए है। एडीजी ने आगे कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों और दोनों पुलिस आयुक्तों को विशेष रूप से दिल्ली की घटना के बाद सोशल नेटवकिर्ंग वेबसाइटों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अयोध्या के आसपास के जिलों में कैंपिंग जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form