बस्ती सिंचाई वन्धु की बैठक सम्पन्न

 


बस्ती 12 जनवरी
, जनपद सिचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सरयू नहर कालोनी खौरहवाॅ के फील्ड हास्टल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है। सभी अधिकारीगण किसानों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सतत् प्रयत्न करें।


बैठक में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड बस्ती राकेश गौतम ने बताया कि नहरों में शिल्ट-सफाई का कार्य पूरा करा लिया गया है। कुलाओं पर भी कार्य पूरा कराया गया है। केवल नटाई कला मोगरहा माइनर तथा मूड़ाडीहा कला नगहरा माइनर कोर्ट केस के कारण बाधित है। अधिशासी अभियन्ता लधु सिंचाई राजेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त 385 गहरी बोरिंग का लक्ष्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करा लिया जायेंगा। नलकूप खण्ड के एसडीओ ने कहा कि जनपद में 629 नलकूपों में से 11 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 08 नलकूप विद्युत दोष से बन्द है। शीघ्र ही कार्यवाही कराके संचालित कराया जायेंगा।
बैठक में सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या राजकपूर, कृषि तथा विद्युत विभाग के अधिकारी और वन विभाग के कमलेश तिवारी तथा उद्यान से रामविनोद मौर्या, दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form