जनपद में विकास की उलेखनीय प्रगति

 बस्ती 25 जनवृरी

 सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि विकास कार्यो में जिले में पिछले वर्षो में प्रदेश में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है। वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित यह एक महत्वपूर्ण समिति है और इसमें लिए गये निर्णय का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होने अनुपस्थित लगभग 11 अधिकारियों के विरूद्ध राज्य सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। 


       उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से जिले में तेजी से सभी विकास कार्य कराये जा रहे है। हम सभी मिलजुल कर समस्याओं का निदान करें तो विकास कार्यो में और तेजी आयेगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिलाधिकारी एंव संबंधित विधायक को अवगत कराये। 

      उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक के मनरेगा के अन्तर्गत सर्वाधिक धनराशि का उपयोग करने वाले पाॅच गाॅव के कार्यो की जाॅच 10 फरवरी तक पूरी कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि 25 दिसम्बर के बाद प्रत्येक ब्लाक में स्वीकृत किए गये कार्य की जाॅच कराये। उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 47 सड़को में से सबसे खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। 

       उन्होने नगर पालिका परिषद बस्ती एंव अन्य नगर पंचायतों में स्ट्रीट लाईट लगवाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैैठक में उन्होने मनरेगा, एनआरएलएम, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की समीक्षा किया। 

       बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि समिति के निर्देशानुसार अधिकारीगण योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। बैठक में विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर ने आवश्यक सुझाव दिये। बैठक का संचालन पीडी आरपी सिंह ने किया। इसमें सीडीआ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत आरबी कटियार, विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, हरीश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सईद खान, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, धीरसेन निषाद, ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द्र सिंह, अमित सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ला एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form