बस्ती
नए साल के मौके पर विश्व संवाद परिषद् द्वारा क्रियात्मक योग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी के जरिये लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सजग रखनें के उद्देश्य से स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी प्रकाश में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रतिभागियों नें स्वास्थ्य से जुड़े योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया और उससे जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए. कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉ. डी के गुप्ता नें कहा की योग जीवन के स्वास्थ्य का आधार है. इससे कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. सी ए अजीत चौधरी नें योग को महत्वपूर्ण बताया.
इस मौके विश्व संवाद परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम पचौरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. रमेश चंद्रा, व प्रो, प्रदेश अध्यक्ष डॉ, अर्चना दूबे नें ऑनलाइन जुड़ कर योग क्रियाओं को देखा और अपने उद्गार व्यक्त किया.
योग प्रतियोगिता की शुरुआत पतंजलि योग समिति के प्रभारी सुभाषचंद्र आर्य नें भजन प्रार्थना के साथ किया. इसके उपरान्त योगाचार्य गरुणध्वज पाण्डेय द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने गरुड़ासन, नटराज आसन, अर्ध मत्स्येंद्रासन, गोमुखासन, पश्चिम आसन, सूर्य नमस्कार पूर्णचक्रासन, वृश्चिक आसन, हल आसन, के साथ ही प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उद्गीथ और उज्जाई के बारे में प्रशिक्षण भी दिया.
इसके उपरान्त कुल 120 प्रतिभागियों नें अपने योग कौशलों का प्रदर्शन किया. जिसमें 70 महिला प्रतिभागी व 50 पुरुष प्रतिभागी शामिल रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. श्रवण कुमार अनुराग शुक्ल, डॉ. सची श्रीवास्तव, डॉ.शशिकला, संगीता यादव, डॉ राममोहन पाल, अजीत पाण्डेय, डॉ अनन्या श्रीवास्तव,नवल किशोर, सन्नो दूबे, प्रवीण त्रिपाठी, नें अपनी भूमिका निभाई. प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान पर रंजीत चौधरी, दूसरे पर शिवांगी मौर्या, व तीसरे पर रश्मि सिंह रहीं.
इस दौरान प्रख्यात आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ डीके गुप्ता, डॉ निधि गुप्ता,विशाल पांडेय, विनोद उपाध्याय, जय प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र पांडे, बृहस्पति कुमार पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, संदीप शुक्ल, अनुराग श्रीवास्तव, वैभव गुप्ता, विवेक गिरोत्रा, डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी, सुभाषचन्द्र शुक्ला, अवधेश पाण्डेय, शीला मौर्या, राजेंद्र जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, सीए अजीत कुमार चौधरी, राम मूर्ति मिश्र, अरविन्द बहादुरपाल, वृजेन्द्र बहादुर पाल,परमानन्द सिंह, शोभित मिश्र, है को स्मृति चिन्ह