"मुआयने के दौरान ही पेश हुआ पत्रकार की वृद्ध मां की पिटाई का मामला

 


"

 मिल्कीपुर, अयोध्या।
 थाना कोतवाली इनायतनगर का एसएसपी / डीआईजी दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी के सामने पेश हो गया और इनायतनगर थाना क्षेत्र के अस्थना गांव निवासी एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि की वृद्ध मां को गांव के दबंगों द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटे जाने का मामला पेश किया गया। जिस पर डीआईजी ने थाने के एसएसआई से पूरा प्रकरण जाना। डीआईजी/एसएसपी ने महिला को पीटने वाले दबंगों के विरुद्ध तत्काल गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। डीआईजी ने इनायतनगर थाने की पुलिस को निर्देश दिया कि पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं के मामले में पूरी तरह से सजग रहें और उनके मामलों को प्राथमिकता से लें।
 डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं का समाज में एक विशेष स्थान है। यह लोग हमेशा न्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं तथा लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
   पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश तिवारी, नरसिंह, सत्यनारायण तिवारी, विजय पाठक, दिनेश जायसवाल, लवलेश पांडे, लल्लन तिवारी, शिव कुमार पांडे, विनोद तिवारी व मोहम्मद हैदर रजा शामिल रहे।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form