"गिद्ध की मौत से ग्रामीणों में बर्डफ्लू की आशंका

 


"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत उधुई गांव के पास गिद्ध पक्षी को मृत पड़ा देख ग्रामीणों में भय पसर गया। वर्ल्ड फ्लू की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने आनन-

फानन में घटना की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज को दी। फैजाबाद- रायबरेली रोड के किनारे उधुई गांव के पास ध्रुव कुमार पांडे की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। रविवार को जब वह सुबह करीब 9 बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के सामने एक विशालकाय गिद्ध पक्षी मरा पड़ा हुआ है। पक्षी के मरे पड़े होने की बात देखते ही देखते क्षेत्र में फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और सब ने वर्ल्ड फ्लू की आशंका जताते हुए क्षेत्राधिकारी कुमारगंज को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने वनरक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव एवं वन कर्मी अनिल कुमार यादव को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने मृत गिद्ध पक्षी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को ले गए। पशु चिकित्सालय मिल्कीपुर के चिकित्सक ने पक्षी का पोस्टमार्टम किया। जहां गिद्ध पक्षी की मौत का कारण विद्युत स्पर्शाघात के चलते करंट की चपेट में आने से उजागर हुआ। जानकारी के बाद ग्रामीणों में वर्ल्ड फ्लू को लेकर छाया खौफ शांत हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form