स्कूल बस से कार भिड़ी , चालक की मौत आधा दर्जन छात्रायें घायल

 


जौनपुर
 प्रयागराज मार्ग पर सई नदी पर बने बरगुदर पुल पर शनिवार को सुबह लगभग पौने दस बजे स्कूल बस व कार की आमने - सामने की टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक बच्ची व स्कूल की चार छात्राये भी घायल हो गई। मृत चालक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फस गया जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेज रफ्तार कार ओवर टेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर स्कूली बस से टकराने पर हादसा

हुआ।  डा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज यादवगंज की स्कूल बस छात्राओं को लेकर लाला बाजार की तरफ से स्कूल आ रही थी कि बरगुदरपुल पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक सेंट्रो कार यूपी 33 ल 4714 दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे स्कूल बस से कार जा टकराई।
 टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक शिव प्रकाश शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा निवासी रायबरेली की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार घायल एक बच्ची को व स्कूल बस में सवार चार छात्राओ को इलाज हेतु स्कूल के लोग मौके पर पहुंचकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। स्कूल बस में हाई स्कूल व इंटर की छात्राएं कोमल यादव, रीना यादव ,काजल यादव ,रेशमा यादव ,ममता यादव, रेशमा रूबी यादव, अन्नू ,अंशु , प्रतिमा ,पूजा ,मेघा सहित लगभग एक दर्जन छात्राएं बस से विद्यालय जा रही थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form