गोरखपर की सर्राफा डकैती: कलंक कथा- एक सबइंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी वर्दी शुदा डकैती डालते थे, सभी को गोरखपर पुलिस ने किया गिरफ्तार,सब पर लगेगा एन यस से

 गोरखपर,/बस्ती।        ।।पुलिस की कलंक कलंक कथा।।

गोरखपुर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है थाना क्षेत्र कैंट और शाहगंज थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारियों के यहाँ डकैती में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके कैंट प्रभारी निरीक्षक ,शाहपुर ,थानाध्यक्ष राजघाट ,और पीपीगंज तथा क्राइम  और उनकी टीम बको बड़ी

 सफलता हासिल की है ।रुपए नकद 19 लाख रुपए नकद 350 ग्राम सोना जिसका मूल्य 1200000 रुपए, 4 किलो 77 ग्राम चांदी अनुमानित लागत 4 लाख व डकैती में प्रयुक्त यूपी 51 डब्लू 18 73 को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है । अभियुक्त उपरोक्त अधिकारियों को पैडलेगंज चौकी चौकी के पास गिरफ्तारी हुई है । अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 31/  2021 धारा 395,4 12 शाहपुर जनपद गोरखपुर तथा 33/ 20 21 धारा 395, 412 ,420 थाना कैंट गोरखपुर में दर्ज है ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने गोरखपुर पुलिस की टीम को इस घटना के अनावरण के फलस्वरूप ₹25000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है ।दुर्भाग्य इस बात की है कि इस सारे घटनाक्रम में रक्षक ही भक्षक बन गए बताते हैं ।20 जनवरी  21 ,29 दिसंबर 2020 को वर्दी शुदा बदमाशों ने सर्राफा व्यापारियों को सनसनीखेज ढंग से लूट करके आम जनमानस में असुरक्षा और भय पैदा कर दिया था ।दिनदहाड़े इस तरह की घटना होने पर क्षेत्र में समाज में आक्रोश की अग्नि प्रज्वलित हो चुकी थी  और सीधे योगिराज को चुनौती भी ।

इन सारी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री मनोज अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सहायक क्षेत्राधिकारी कंपीयर गंज ,क्षेत्राधिकारी अपराध क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ ,क्षेत्राधिकारी कोतवाली तथा प्रभारी निरीक्षक कैंट शाहपुर, थाना अध्यक्ष राजघाट ,पीपीगंज छात्रों ने समवेत प्रयास कर काम किया था ।सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी के फुटेज गोपनीय सूत्रों द्वारा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 21 जनवरी2021 को तमाम सामग्रियों सहित शत प्रतिशत बरामदगी  की गई  

जिसमें धर्मेंद्र यादव सब इंस्पेक्टर थाना पुरानी बस्ती मूल निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, महेंद्र यादव सिपाही थाना पुरानी बस्ती मूलनिवासी रैकवार डी थाना लखीसराय जनपद मऊ ,संतोष यादव सिपाही थाना पुरानी बस्ती मूलनिवासी अलवर पुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ,देवेंद्र यादव चालक पुत्र राम प्रताप यादव निवासी करही थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ,शैलेश यादव सूचना कर्ता पुत्र स्वर्गीय श्री राम अवध यादव निवासी या थाना ठूठीबारी जिला महाराजगंज और दुर्गेश अग्रहरी सूचना कर्त्ता पुत्र गणेश अग्रहरी निवासी मारवाड़ी टोला थाना जनपद महाराजगंज के नाम थे सबकी शत प्रतिशत गिरफ्तारी हो गई है।

 बताते हैं कि इन लोगों ने अनुमानित लगभग ₹3500000 के सोने-चांदी के जेवरात डकैती डालकर के सनसनीखेज घटना कारित किया था ।गोरखपुर पुलिस की इस घटना के अनावरण से क्षेत्र में वाहवाही के साथ ही साथ उनके प्रति विश्वास की भाव को भी बल मिला है सबसे बड़ी बात है  कि पुलिस अपराधियो को पुलिस अधिकारियों ने बड़ी तन्मयता से गिरफ्तार किया।


1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form