मिल्कीपुर, अयोध्या।
किसान कल्याण मिशन के तहत हैरिंग्टनगंज विकासखंड परिसर में किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सरजू दूबे ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गरीबों की गरीबी मिटाने के लिए संचालित किया है। श्री दूबे ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सरकारी योजनाओं से कोई भी किसान वंचित ना रहे। अधिकारियों/ कर्मचारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसान बिल पर हल्ला मचाने वालों को नजरंदाज करने की सलाह देते हुए बिल को किसान हितैषी करार दिया। कहा कि विपक्षियों द्वारा किसानों को बरगलाया जा रहा है। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने फल, फूल, सब्जी व अनाज उत्पादन की तमाम तकनीकी जानकारी से किसानों को दी।
किसान सम्मान निधि की सभी किश्त पाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक के फील्ड आफीसर अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि किसान मेले में 15 किसानों को साढ़े तेरह लाख की केसीसी व दो स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख की सीसी लिमिट बनाई गई। इसके अलावां विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
विकास खंड परिसर में आयोजित किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग 14 स्टाल लगाकर कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसमें मुख्य रुप से समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, नेडा, वन विभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग,उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग, राजकीय खाद्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विकास विभाग, नलकूप विभाग,पराग दुग्ध विकास, बैंक, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऊं नमः शिवाय महिला स्वयं सहायता समूह पाराताजपुर आदि विभागों द्वारा किसान मेले में स्टॉल लगाए गए थे तथा मेले में आए किसानों और ग्रामीणों को उपयोगी जानकारियां दी गई। किसानों को योजनाओं की जानकारी से संबंधित बुकलेट भी वितरित किया गया। अधिकारियों द्वारा कृषि मेले में लगाए गए स्टालों और उत्पादों का निरीक्षण भी किया गया। मेले के नोडल अधिकारी बीडीओ अमित कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे। उनके बारे में बताया गया कि वह जिले पर एक आवश्यक मीटिंग में गए हैं। किसान मेले में बूंद-बूंद पानी के लिए किसान तरस गए।
सेमरा निवासी किसान जगदीश तिवारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसान मेले में एक गिलास पानी की भी व्यवस्था नहीं है। जो किसानों के प्रति उदासीनता जाहिर करती है। हालांकि बाद में किसानों को लंच पैकेट बांटा गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन कोरी, एडीओ आईएसबी विमलेश मोहन श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत आदित्य यादव, एडीओ कोआपरेटिव शिव बरन यादव, एडीओ एजी उमाशंकर यादव, एडीओ समाज कल्याण केपी यादव, वीडीओ दीपेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, मायाराम वर्मा, राकेश वर्मा, पंकज वर्मा, देवेंद्र पांडे, महेंद्र वर्मा के अलावां कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार सिंह उद्यान, पादप रोग विद डॉ बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे, डॉ सौरभ दीक्षित के साथ एके राय, सीडीपीओ विवेक शाही, जिला सहकारी बैंक के मैनेजर महेश चंद्रा, फतेह बहादुर सिंह, रामपती, जयशंकर सिंह, अंकित सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, राहुल कुशवाहा व राघवेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।