मुख्यमंत्री ने गोरखपर में अधिवक्ता चेम्बर का किया शिलान्यास

 


 गोरखपुर 02 जनवरी 21

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं तहसील सदर में अधिवक्ता चेम्बर्स का शिलान्यास किया है। दोनों अधिवक्ता भवन निर्माण की कुल लागत रू0 908.48 लाख है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं सदर तहसील के अधिवक्ताओं के लिए अच्छी सुविधायुक्त चेम्बर निर्माण की शुरूआत गोरखपुर से की जा रही है और इसी प्रकार प्रदेश के सभी जनपदांे के कलेक्ट्रेट एवं तहसील में अधिवक्ता चेम्बर स्थापित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में आगे कहा क प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सामान्य नागरिकों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए सभी मण्डलीय कार्यालय एकीकृत भवन में स्थपित होंगे। एकीकृत कार्यालय बनने से उत्तर प्रदेश में एक नई दिशा की शुरूआत हुई है और आदर्श व्यवस्था के रूप में संचालित होगा। गोरखपुर एवं वाराणसी से इसकी शुरूआत किया गया है और निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि नव निर्मित होने वाले मण्डलायुक्त कार्यालय के साथ सभी मण्डलीय कार्यालय स्थापित होंगे वहां अधिवक्ताअें के लिए भी चेम्बर की व्यवस्था की जाये जिससे वादाकारी के हितों की संरक्षा होने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना महामारी ने जहां विश्व का जन जीवन प्रभावित किया है वहीं देश/प्रदेश के अन्दर कोरोना के खिलाफ एक अभियान के तहत संघर्ष कर काफी हद तक नियंत्रित किया गया है और अति शीघ्र ही प्रदेश में वेक्सीनेशन की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए आम जन एवं विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर सरकार का सहयोग किया है और यह उसी सामुहिक प्रयास का परिणाम है कि कोरोना को हराने में सफलता मिली है। प्रदेश के अन्दर 40 लाख कामगार/श्रमिकों को तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को उनके घर पहुंचाया गया और श्रमिकों को रोजगार देने के साथ ही प्रदेश के विकास को थमने नही दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग होता है और समाज के पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने उसकी अहम भूमिका होती है। अधिवक्ताओं के लिए अच्छे चेम्बर की आवश्यकता है जिसके दृष्टिगत आज बहुमंजिला अधिवक्ता चेम्बर का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की इच्छा शक्ति होनी चाहिए यदि किसी कार्य की शुरूआत ईमानदारी से होगी तो उसके अच्छे परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि 1947 से 2017 तक प्रदेश के अन्दर केवल 13 मेडिकल कलेज बने थे और 2017 से 2020 तक प्रदेश के अन्दर 30 मेडिकल कालेज बनाये जा रहे है, गोरखपुर एवं रायबरेली में एम्स का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में उ0प्र0 को सर्व श्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है। गोरखपुर में वायु सेवा का विस्तार हुआ है जो विकास में सहयोगी बना है। सड़के चैड़ी हुई है। विकास आज की आवश्यकता है जिससे हर चेहरे पर खुशहाली आयेगी और प्रत्येक नागरिक के जीवन में नया परिवर्तन लायेगा।
इस अवसर पर सदर सांसद रविकिशन ने कहा कि प्रदेश सरकार निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है और समभाव से कार्य कर रही है, कानून व्यवस्था बेहतर हुई है, सबका साथ सबका विकास सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर नगर विधायक डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह सहित अधिवक्ता गण, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form