कोरोना संकट काल के बीच साझा किया नव वर्ष की खुशियां

 



बस्ती । 
कोरोना संकट काल के बीच लोगों ने नव वर्ष की खुशियों को साझा किया और बच्चों को आशीर्वाद के साथ बड़े बुर्जुगों का आशीष लिया। शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में भी लोग एक दूसरे को शुभकामना देते नजर आये। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सफाईकर्मी नये वर्ष में नये संकल्पों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी सचेत रहे और अनावश्यक उत्पीड़न, शोषण का करारा जबाब दें। संघ उनके साथ है।


इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शिवशंकर कुमार, सिंचाई संघ जिलाध्यक्ष रामस्वारथ चौधरी, मंत्री गौरीशंकर आदि को पुष्प गुच्छ भेंटकर मिठाई खिलाते हुये नव वर्ष की खुशियों को  साझा किया।
आयोजन में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, महामंत्री सोमईराम आजाद महेश कुमार, जय प्रकाश यादव, रामानन्द, मुंशीलाल, धीरेन्द्र यादव, मंजू देवी, भरत राम, जंग बहादुर, राघव प्रसाद, लालजी निषाद,  शिव कुमार यादव, राममिलन, अनिल श्रीवास्तव, बजरंगी, मायाराम, तुलसीराम, असलम अंसारी आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form