* मिल्कीपुर के पत्रकारों को विधायक ने किया सम्मानित, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह किया भेंट।

 

"मिल्कीपुर के पत्रकारों के लिए विधायक ने दिया प्रेस क्लब"

* मिल्कीपुर के पत्रकारों को विधायक ने किया सम्मानित, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह किया भेंट।


मिल्कीपुर,अयोध्या।
 मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। सम्मान समारोह के दौरान विधायक की ओर से एक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया।

इनायत नगर बाजार स्थित ओम सत्यनाम कोटवा धाम शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शुक्रवार को मिल्कीपुर विधायक की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मौजूद विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के प्रतिनिधियों को विधायक गोरखनाथ बाबा ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मौजूद समाचार प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि वह उनकी समस्याओं को लेकर शासन स्तर से पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में अप्रैल और मई के बीच मिल्कीपुर के पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन को भूमि चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक श्री बाबा ने कहा कि जब से मैं विधायक निर्वाचित हुआ हूं तब से मिल्कीपुर के पत्रकारों को जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही सम्मानित किए जाने का कार्य किया जा रहा है, किंतु इस बीच कुछ व्यक्तिगत परेशानियों के चलते यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने में थोड़ा सा विलंब हुआ है। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र के पत्रकारों की जो भी समस्या है अथवा मांग है। हमको सामूहिक रूप से लिखित तौर पर उपलब्ध करा दें। ताकि हम उसके निदान हेतु शासन प्रशासन से बात कर सकें।
    इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, संगठन के मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, हृदय राम तिवारी, महेंद्र तिवारी, नरसिंह, आनंद तिवारी, रामबाबू तिवारी, विजय मिश्रा, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक, रमानिवास पांडे, योगेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, रामेन्द्र चतुर्वेदी, लवलेश पांडे, सुनील तिवारी, बद्रीविशाल तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, लल्लन तिवारी, भोला नाथ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि महेश ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा, शत्रोहन पांडे, दिलीप मिश्रा, सुशील मिश्रा, पवन तिवारी, विवेक पांडे, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता सहित अन्य पत्रकार एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form