दलसिंगार यादव बस्ती के नए जिला विद्द्यालय निरीक्षक

 


बस्ती, 15 जनवरी 2021
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में तैनात दलसिंगार यादव ने बस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान जि.वि.नि. बृजभूषण मौर्य को आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसियेशन की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी साथ ही नावगत जि.वि.नि. का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

नवागत जि.वि.नि. ने कहा कि वे शांसन की मंशा, शिक्षकों का हित और विद्यालयों में पठन पाठन की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। वहीं भावभीनी विदाई से अभिभूत निवर्तमान जि.वि.नि. ने समस्त शिक्षकों, स्टाफ व जनपदवासियों से कार्यकाल में मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ब्रिजेन्द्र वर्मा, राकेश रमन, जिलाध्यक्ष तौआब अली, महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी, कोषाध्यक्ष विजयनाथ तिवारी, राजेश आर्या एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form