"चाय की चुस्की के साथ कुपोषण ,आर टी आई
की जानकारी उपलब्ध कराई"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कई जानकारी दी।
वक्ताओं ने 'नो स्कूल नो फीस' अभियान के अन्तर्गत अलाव जलाकर शिक्षा की अलख जाग्रत की एवं आरटीई कानून की जानकारी साझा की।
महासंघ के पदाधिकारियों ने निजी विद्यालय, प्रशासन, योगी सरकार की अकर्मण्यता के विषय में चर्चा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगजीवन मिश्रा, फूलमती, राम दुलारी, शान्ति देवी, सुनीता, कुलदीप मिश्रा, राहुल मिश्रा, आयुष पाठक, सौन्दर्य मिश्रा व हृदयांश इत्यादि शामिल रहे।.