बेरोजगारों को कोई भी ऋण नहीं दे रहे बैक

 




जौनपुर
प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बार-बार के निर्देश के बाद भी जिले के राष्ट्रीयकृत बैंक बेरोजगारों को ऋण देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। इससे युवा बेरोजगार काफी निराश व हताश हो गए हैं। स्वरोजगार के लिए प्रयासरत इन युवाओं के मंसूबे पर बैंकों द्वारा पानी फेरने से आमलोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक यहां दर्जनों बैंक शाखाओं में व्यापाारियांे व नागरिकों द्वारा लगभग अरबो  रुपये जमा किया गया है। वहीं जमा के अनुपात में लोन स्वीकृति की दर नाम मात्र की ही है। बावजूद बैंक अधिकारी बेरोजगारों को लोन देने के नाम पर पूरी तरह टालमटोल कर रहे हैं। कहने को यहां इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स सहित अन्य   बैंकों की तमाम शाखाएं हैं। बावजूद इसके युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने में कोई भी बैंक दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। फलतस्वरूप  लोन लेने के लिए युवाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
 युवाओं का आरोप है कि अधिकतर बैंक ऋण से संबंधित फाइलों को महीनों लटकाने के बाद कोई न कोई बहाना बना कर फाइल वापस कर दे रहे हैं। यही नहीं इस बाबत पूछने पर पीएम व सीएम से सीधे लोन मांगने की सलाह भी दे रहे हैं। बैककर्मियों के इस व्यवहार से क्षुब्ध लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कार्यशैली में सुधार की अपेक्षा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form