"पशु तस्करी में संलिप्त व रंगे हाथ पकड़े गए दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

 

"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के तरौली बाजार के करीब अलीपुर खजुरी गांव में एक आम की बाग से गोवंशों को डीसीएम पर लादते रंगे हाथ पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ आखिरकार इनायत नगर पुलिस ने जद्दोजहद के बाद केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन ने मौके से रंगे हाथ पकड़े गए दो युवकों के खिलाफ गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। बताते चलें कि अलीपुर खजुरी गांव से घुमंतू पशुओं को ट्रक एवं पिकअप से लोड कर तस्करी किए जाने का खेला स्थानीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से खेला जा रहा था। बीते सोमवार की रात ग्रामीणों ने डीसीएम पर दो दर्जन से अधिक छुट्टा मवेशियों को लोड करने की सूचना इनायत नगर पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को देख पशु तस्करी में संलिप्त डीसीएम चालक सहित कुछ अन्य लोग तो मौके से भागने में कामयाब रहे।
 किंतु उनके दो साथी संदीप कुमार पुत्र हृदयनाथ उम्र करीब 34 वर्ष तथा राजित राम उर्फ मुन्ना पुत्र राम दुलारे उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम सहसा तिवारी का पुरवा अलीपुर खजूरी थाना इनायतनगर रंगे हाथ पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डीसीएम पर लोड किए गए 24 छुट्टा गोवंशों को मुक्त कराया और मौके से पकड़े गए दोनों युवकों सहित डीसीएम को पुलिस टीम थाने ले आई। थाने लाने की बाद पुलिसिया खिचड़ी पकने लगी थी और बीते मंगलवार की देर शाम तक मामले में आरोपियों के विरुद्ध केस नहीं कायम हो सका था। 

प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने मौके से पकड़े गए दोनों युवकों संदीप कुमार तथा राजित राम के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस कायम करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया है। फिलहाल इस गुड वर्क में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक शैलेश त्रिवेदी तथा उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति सहित सिपाही राम कुमार यादव, आलोक कुमार एवं गौरव मलिक को शामिल बताया जा रहा है।
.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form