जौनपुर में टीयूशन पढ़ने गये 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 7 लाख की फिरौती!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

 जौनपुर में शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला स्थित पैथोलाजी संचालक के सात वर्षीय बालक का अपहरण हो गया। बालक उसके घर से थोड़ी दूर रह रहे शिक्षक के पास सुबह दस बजे ट्यूशन के लिए गया था। दोपहर बाद के करीब तीन बजे मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं और बीबीगंज में पैथोलाजी का संचालन करते हैं।


 उनका पुत्र अभिषेक (7) इसी मार्ग पर स्थित साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लाकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक समीप के यादव कालोनी में रह रहे एक शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है। नित्य की भांति शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से शिक्षक के घर के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया।

 इसी बीच रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश संभावित स्थानों पर करते रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका तो परिवार में कोहराम मचने लगा। इस बीच पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के रूप में सात लाख रुपये दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने से भी मना किया था। बच्चे की अपहरण की जानकारी मिलने पर अपहृत बच्चे के परिवार व सगे संबंधी उसके घर पहुंचने लगे।

 काफी मशक्कत के बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र मैं फोर्स पीड़ित के घर पहुंचे। घटना के बारे में आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form