खेतासराय में 20 करोड़ से बनेगा अग्निशमन केंद्र

 




जौनपुर शाहगंज तहसील में लंबे समय से अग्निशमन केंद्र बनाए जाने की मांग पर अब स्वीकृत मिल ही गई। अब इसको खेतासराय के नौली गांव में बनाया जाएगा। यह करीब दस करोड़ की लागत से तैयार होगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी की तरफ से टेंडर भी आमंत्रित किया गया है। इसके बनने से तहसील क्षेत्र में होने वाली अगलगी की घटनाओं के बाद आग पर काबू पाया जा सकेगा। शाहगंज तहसील के खेतासराय नगर पंचायत के ग्राम नौली में दो यूनिट अग्निशमन केंद्र के आवासीय, अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य किया जाना है। 
पीडब्लूडी प्रांतीय खंड की तरफ से एक फरवरी से टेंडर आमंत्रित किया गया है, जिसको 16 फरवरी को खोला जाएगा। इसके लिए धरोहर धनराशि करीब 20 लाख रुपये है, इस कार्य को 18 माह में पूर्ण किया जाना है। करीब तीन से चार एकड़ में अग्निशमन केंद्र बनाया जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन स्तर पर दो से तीन साल पहले भेजा गया था। खेतासराय के अलावा केराकत व मड़ियाहूं तहसील में बन रहे अग्निशमन केंद्र का प्रशासनिक भवन करीब 30 से 40 फीसद तैयार हो गया है तो बदलापुर तहसील में अभी निर्माण कार्य जारी है। अग्निशमन विभाग को उम्मीद है कि 2022 की शुरुआत में प्रशासनिक कार्यालय शुरू हो जाएगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form