खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक 20.30 लाख की खरीददारी।

 




गोरखपुर 9 जनवरी 21
 उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा जनपद-गोरखपुर में कचहरी क्लब, टाउनहाल मैदान, गोरखपुर में दिनांक 05.01.2021 से दिनांक 19.01.2021 तक 15 दिवसीय मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।  
खादी ग्रामोद्योग सेक्टर की वित्तपोषित एवं पंजीकृत उद्यमियों को अपने उत्पाद के विपणन हेतु उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा यह प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में में0 श्री जी क्रियेशन (प्रो0-दिनेश द्विवेदी) पचदेवरी, गोरखपुर के बैगों को काफी पसन्द किया गया साथ वूलेन वस्त्रांे की भी खरीदारी की गयी, चार दिनों में खादी एवं ग्रामोद्योगी वस्तुओं की लगभग रू0-20.30 लाख की बिक्री हो चुकी है। उपहार सांस्कृतिक दल के नेता श्री बृज बिहारी दूबे एवं साथी कलाकार श्री परशुराम शर्मा, सविता त्रिपाठी तथा हरिश तिवारी ने लोकगीत एवं भजन ‘‘कहाँ प्रभु से बिगड़ता क्या मेरी बिगड़ी बनाने में’’ तथा ‘‘हम त चरखा से लिहली सुराज चरखवा चालू रहे’’ गीत प्रस्तुत किया।
श्री दूबे व साथी ने लोकगीत के माध्यम से सरकार के नीतियों पर आधारित लोक गायन किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया। उन्होंने सर्व प्रथम गणेश वन्दना प्रस्तुत किया। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं नव्य इंडिया के संयुक्त तत्वाधान दिनाॅक-10.01.2021, दिन-रविवार, समय-शाम 05 बजे से एक कवि सम्मेल एवं सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया है,
जिसमें श्रीमती आकृति विज्ञ अर्पणा, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, सुधा मोदी, संुबुल हाशमी, कुमार शैल, सिद्धांत दीक्षित, प्रीती प्रियांशी, इमरान बशर, सलीम मजहर, अभिषेक पाण्डेय लल्ला गोरखपुरी व भीमसेन उज्जवल श्रोताओं को अपनी रचनाआंे से मंत्र मुग्ध करेंगे। इस प्रदर्शनी में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। मौसम बदलने से प्रदर्शनी में ग्राहकों की आज खूब अच्छी भीड़ रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form