बस्ती
ज्वांइट मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने आदेश दिया है कि कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के रमवापुर खुर्द निवासी मृतक जमुना प्रसाद की सम्पत्ति वर्तमान खतौनी में पूरे अंश पर सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय जमुना प्रसाद का नाम बतौर वारिस दर्ज रहेगा। आदेश में ज्वांइट मजिस्टेªट ने कहा है कि यदि कोई स्थगन आदेश पारित किया गया हो तो उसे वापस लिया जाता है।
सीमा बनाम सूर्यनाथ मुकदमें की पैरवी कर रहे अधिवक्ता बलदेव पाठक ने बताया कि ज्वांइट मजिस्टेªट ने एक जटिल समस्या का समाधान करा दिया है क्योंकि प्रकरण में पिछले वर्षो से मुकदमा चल रहा था।
सीमा बनाम सूर्यनाथ मुकदमें की पैरवी कर रहे अधिवक्ता बलदेव पाठक ने बताया कि ज्वांइट मजिस्टेªट ने एक जटिल समस्या का समाधान करा दिया है क्योंकि प्रकरण में पिछले वर्षो से मुकदमा चल रहा था।