मेडिकल कॉलेज सहित 16 अस्पतालों में हुआ टीकाकरण - बनाए गए 30 बूथ, जिला अस्पताल में तीन बूथ बनाए गए

 

बस्ती, 29 जनवरी 2020

कोविड टीकाकरण अभियान के चौथे दिन मेडिकल कॉलेज सहित 16 अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। इन स्वास्थ्य इकाईयों में कुल 30 बूथ बनाए गए थे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक का समय टीकाकरण के लिए निर्धारित था। पहले चरण के टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीका लगाया जा रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह तक सभी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है।
मेडिकल कॉलेज बस्ती में प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार व सीएमएस डॉ. सोमेश श्रीवास्तव और प्रभारी सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला की देख रेख में टीकाकरण हुआ। चौथे दिन शुक्रवार को छूटे हुए मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों व कॉलेज के छात्रों को टीका लगाया गया। यहां पर केवल एक बूथ का संचालन किया गया।
शुक्रवार को जिले के 2900 कर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है। पहले दो घंटे में 1208 को टीका लगाया जा चुका था, जिसमें 945 महिलाएं व 263 पुरुष कर्मी शामिल रहे।
जिला अस्पताल में एसआईसी डॉ. आर पांडेय की देख रेख में मॉड्यूलर ओटी में टीकाकरण हुआ। लाभार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां तीन बूथ बनाए गए थे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन, एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया, जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. स्नेहल परमार सहित अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया। यहां पर निजी अस्पतालों के काफी चिकित्सकों व निजी अस्पताल के स्टॉफ ने भी टीका लगवाया।
जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. सुष्मा सिन्हा की देख रेख में टीकाकरण का कार्य हुआ। यहां पर टीबी क्लीनिक की डॉ. प्रियंका गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों व स्टॉफ ने टीका लगवाया। यहां पर लॉड्री भवन व मॉड्यूलर ओटी में दो बूथ बनाया गया था।
डॉ. फकरेयार हुसैन, डॉ. स्नेहल परमान व डीएमओ श्री अंसारी का कहना था कि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सभी कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी समझ कर टीका लगवा लेना चाहिए।
सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि इस बार केवल सीएचसी कप्तानगंज में टीकाकरण नहीं हुआ, जबकि सीएचसी रुधौली में एक बूथ संचालित किया गया। इन दोनों सीएचसी पर पहले दिन से ही टीकाकरण का कार्य चल रहा है। इसके अलावा जिले की 12 अन्य ब्लॉक स्तरीय सीएचसी/पीएचसी में सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हुआ। सीएचसी साऊंघाट में भी एक बूथ चलाया गया। अधिकांश स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। अगले दिवस में विशेष जोर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व छूटे हुए कर्मियों को प्रतिरक्षित करने पर होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form