निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों का उपचार

 




बस्ती 
रविवार को बाबा श्रीशंकर दास सेवा समिति की ओर से शंकरदास मंदिर परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया। जगदीश्वर प्रसाद सिंह ‘ओम जी‘ ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि सामाजिक संगठनों को सेवा का यह दायित्व उठाना ही होगा। निःशुल्क चिकित्सा शिविर से ऐसे लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल जाता है जो धनाभाव में अस्पतालों तक नहीं जाना चाहते।


चिकित्सा शिविर में डा. के.सी. पाण्डेय, डा. अनुराधा पाण्डेय एवं स्वास्थ्य सहायकों ने मरीजों की जांच किया। शिविर के संचालन में मुख्य रूप से महन्थ कमल नयन दास, श्याम मोहन सिंह,  रामचन्द्र गुप्ता, जुग्गीलाल गुप्ता, देवी प्रसाद, कृष्ण चन्द्र गुप्ता, एस.एन. सिंह, ताड़क जायसवाल, अरून गिरोत्रा, अनिल रूंगटा, जगजीत सिंह, गोपाल डिडवानिया, सतीश सिंघल, कौशल गुप्ता, गौरव गुप्ता, शशि भूषण सिंह, उमेश नरायन मिश्र, अरविन्द गुप्ता, अरून गुप्ता, समर बहादुर सिंह, गिरधारी लाल साहू, सन्तोष सिंह, मोतीलाल, सौरभ, स्वप्निल, वैभव, सुधीर, सिद्धार्थ सिंह, शान्तनु सिंह, उमेश यादव, रविशंकर कन्नौजिया आदि ने योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form