बस्ती,कोटिल्यवार्ता
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अमृत योजना के अन्तर्गत चयनित निर्मली कुण्ड में निर्माणाधीन पाइप लाइन पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होने इसको 15 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि इस पेयजल परियोजना के पूरा होने पर सुर्तीहट्टा, पाण्डेय बाजार और आस-पास के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बस्ती को अमृत योजना के तहत चयन किया गया है।
इसमें पूरे नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 09 ओवरहेड टैंक तथा ट्यूवबेल बनेंगे तथा जलनिकासी के लिए सीवरलाइन बिछायी जायेंगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर आशाराम वर्मा तथा जलनिमग के अभियन्तागण उपस्थित रहें।