बस्ती, उत्तर प्रदेश 10 जनवरी 2021
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के प्रदेशिक संगठन का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 15 और 16 को वाराणसी में होगा अधिवेशन में पूरे प्रदेश से लगभग एक हजार स्कूल के प्रबंधक भाग लेंगे अधिवेशन के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी होंगे उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश मंत्री अनूप खरे ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जिला अध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग उन कठिनाइयों और समस्याओं पर चर्चा करेंगे जिसका उन्होंने कोरोना संकट के दौरान मुकाबला किया है संरक्षक अशोक शुक्ला ने बताया कि इसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव और उसके निदान के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार विमर्श होगा और न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर भी चर्चा होगी
संगठन के महामंत्री शैलेश चौधरी एवं जेपी सिंह ने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन टीचिंग ,इनोवेशन ,परीक्षा प्रवेश ,,स्कूल संचालन से जुड़े विभिन्न नियमों पर भी चर्चा होगी संरक्षक अशोक शुक्ला ,अरविंद पाल अध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ,महामंत्री शैलेश चौधरी जेपी सिहं ,उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव ,मुकेश खंडेलवाल, जेपीएस एकेडमी के प्रबंधक जेपी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह , प्रदीप पान्डे, सुयश जयसवाल ,दीपक श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे