थम नहीं रही यूपी में गोलियों की तड़तड़ाहट!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है। लगातार एक के बाद एक दिल-दहलाने वाली घटनाओं का सिलसिला चल पड़ा है। अंबेडकरनगर, लखनऊ में तीन के बाद आज प्रतापगढ़ में गरजी बदमाशों की गोलियां। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी अहमद (35) पुत्र अली बख्श की पट्टी कस्बे में रायपुर रोड पर सराफा की दुकान है। वह और उनके बडे़ भाई मुस्तकीम (45) रोज की तरह शनिवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। बाइक अहमद चला रहा था। वह रायपुर गांव में पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी बदमाशों ने तमंचा से अहमद के सिर में गोली मार दी और मुस्तकीम के सिर पर तमंचे के बट से वार किया ।
इसके बाद 10 लाख रुपए का जेवर भरा थैला लूटकर भाग निकले। अस्पताल में अहमद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।