बस्ती, उत्तर प्रदेश 28 दिसंबर 2020
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध
चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नगर सदानन्द पाण्डेय मय टीम द्वारा अभियुक्त जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा साकिन सराय थाना नगर जनपद बस्ती, जो कि फर्जी IAS बनकर लोगों से नौकरी लगवाने हेतु पैसे की ठगी करता था। आज बेलाड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
जिसके विरुद्ध थाना नगर पर मु0अ0सं0 251/2020 धारा 406 IPC पंजीकृत किया गया था। विवेचना से धारा 420/170 IPC की बढ़ोत्तरी की गई थी। अभियुक्त जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा साकिन सराय थाना नगर जनपद बस्ती। को गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले लोगो मे उपनिरिक्षक सन्तोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक शशि शेखर सिह और कानेष्टबिल राम सिंह थाना नगर की भूमिका रही ।