नई दिल्ली: /कोलकाता10 दिसम्बर
चुनाव की रंजिश सब बीजेपी व ममता बनर्जी के लिए करो या मरो की स्थिति में ला खड़ा करदिया है।पश्चिम बंगाल में वह होरहै है जो लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है ।आज कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर सिराकल मोड़ के पास ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बरजा रहे इस काफिले में कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल राय सहित कई नेताओं, मीडिया तथा सुरक्षाकर्मियों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और एक बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फूटा गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यह अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।"नड्डा ने कहा, "मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यह अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।"नड्डा ने कहा, "मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी।
रानीतिक उठापटक का इतना घिनोना किंतु बिचित्र घटना कर्म दुर्भाग्य पूर्ण है।राज्यपाल ने भी संज्ञान लेकर गृहमंत्री को रिपोर्ट की है ,ज्ञातव्य है नड्डा के साथ कैलाश विजयवर्गीय पर भी जान लेवा हमला किया गया है।