मुम्बई,2 दिसम्बर,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनोती देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र,मुम्बई से कोई जबर्दस्ती उद्योग व उद्योगपतियों को बाहर नही ले जासकता,ठाकरे आज योगी आदित्यनाथ के मुम्बई प्रवास से तिलमिलाकर ऊक्त बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमे किसी की प्रगति से जलन नही है पर अपनी आर्थिक की की चिंता हर व्यक्ति का धर्म है।
जो लोग उद्योगों का पाल करने के लिए मुंबई प्रवास पर हैं उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए उनका उत्तम प्रदेश बनते हुए नरक बन गया और महाराष्ट्र को प्रलोभन देकर के यहां के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए उद्यत दिख रहे हैं उनको मंदिर की घंटी बजाने से फुर्सत नहीं है वह समाज और संस्था का काम क्या करेंगे ।
योगी आदित्यनाथ कभी भी रचना धर्मिता को समर्पित नहीं थे उग्र तेवर और अत्याचार की ही उनकी संपत्ति है और महाराष्ट्र में उनकी कुछ भी नहीं चलेगी हम अपने यहां के उद्योगों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं ।और सब की चिंता करना महाराष्ट्र सरकार का काम है ,महाराष्ट्र सरकार सर्व धर्म समभाव के आधार पर चल रही है इसी को धर्म के नाम पर भेदभाव करना हमारा काम ही है जो लोग बाहर से आकर के आज मुंबई की गलियों में घूमते हैं रट लगाए हैं ।उनको विचार करना चाहिए महाराष्ट्र महाराष्ट्र कभी भी किसी के सामने हाथ नहीं पसार था। हां महाराष्ट्र के उद्योगपतियों की व्यापारियों की जनता की समाज की संस्थाओं की चिंता करना सरकार का काम है और सरकार पूरी तरह से सक्षम है।
किसी को महाराष्ट्र में आकर के माहौल बनाने का तो अधिकार है पर महाराष्ट्र को आंख दिखाकर उद्योगों को ले जाने का दिवास्वप्न पाल ने उनको बचना चाहिये