रक्तदान कर मनाया अटल जी का जन्म दिन

 


बस्ती 


भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री, कवि हृदय, पत्रकार अटल बिहारी बाजपेई के 96 वीं जयन्ती अवसर पर शुक्रवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में जन सहयोग कार्यालय भानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 50 लोगों ने रक्तदान किया।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी युग दृष्टा थे, लम्बे समय तक विपक्ष में संघर्ष और सरकार में आने के बावजूद उन्होने अपना स्वर नहीं बदला। वे देश के सर्वमान्य नेता थे जिन्हें सभी का आदर प्राप्त है। ऐसे नेता विरले पैदा होते हैं।
यह जानकारी देते हुये विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से जैयस प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह,  राकेश चौरसिया, उमेश ठाकुर, दीपू जायसवाल, जय प्रताप जायसवाल, अब्दुल वहीद, प्रेम सागर पाठक, मन्टू दूबे, अरविन्द सिंह, दिलीप सिंह, बसन्त जायसवाल, जय प्रकाश, अतुल यादव, विजय प्रताप सिंह, विनोद कुमार सिंह, संदीप सिंह, अनिल सिंह, शिव प्रताप सिंह, अंकित त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form