झूठ जी जंग में सच का साथ देने का आग्रह-अशोक श्रीवास्तव

 


बस्ती,वशिष्ठनगर, भारत,21 दिसम्बर
 मजबूत साक्ष्यों के आधार पर थाने में बलात्कार की खबर चलने से नाराज पुलिस द्वारा थर्ड पार्टी को उकसाकर परसरामपुर थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने से आहत वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपने वरिष्ठ साथियों से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। उन्होने सभी से सच और झूठ की जंग में सच का साथ देने का आग्रह किया।



वरिष्ठ पत्रकारों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुये कहा कि खबर लिखना पत्रकार का काम है लेकिन इससे नाराज होकर एक साजिश के तहत पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना शर्मनाक है। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार एवं उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्रा, राजेन्द्रनाथ तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उनाध्याय, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय एवं सोहन सिंह से मिलकर मामले की हकीकत बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form