जौनपुर,उत्तरप्रदेश
अनियंत्रित तेज रफ्तार टेलर की कहर से दो परिवार में कोहराम मच गया,जहां एक ओर शाहगंज बाजार में टेलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी वहींे एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना के उपरांत चालक भागने की फिराक में वहां से निकलकर टेलर सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के पास एक अधेड़ को रौंदतें हुए सड़क की पटरी के नीचे उतर गया,दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ हीं चालक को हिरासत में ले लिया।
सरायमोहिउद्दीनपुर निवासी 50 वर्शीय रहमान पुत्र कुर्बान घर से सायकिल से मजदूरी करने जा रहा था कि अरिवलगन पेट्रोल पम्प के उक्त टेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। रहमान के मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर टेलर चालक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279,304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।.