दो साल तक लागू होने दे कानून,परिणाम अच्छा न आने पर बदलदेगें कानून:::,राजनाथसिंह

 


नई दिल्ली
कृषि संधोधन कानूनकेंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नए कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर विकल्प देने के मकसद से लाए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक सभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान इन कृषि कानूनों को एक प्रयोग के तौर पर दो साल के लिए लागू होने दें, इसके बाद अगर इनसे उन्हें फायदा नहीं होता मैं भरोसा देता हूं कि सरकार इन कानूनों में सभी जरूरी संशोधन करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form