मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ,6 दिसम्बर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुंडों, माफियाओं की अचल संपत्ति को जमीदोज करने का अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी प्रापर्टी डीलर गणेश मिश्रा का श्रीराम कालोनी चंदन नगर स्थित पांच मंजिला मकान को गिराने का कार्य प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे से शुरू हो गया। सुबह सात बजे चार फोकलेन मशीन मौके पर पहुंच गये और इमारत को गिराने का कार्य शुरू कर दिया।
मौके पर एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, तहसीलदार मुकेश सिंह, कानूनगो, लेखपाल, एसओ करंडा अजय शंकर पांडेय, महिला एसओ ममता कुमारी, यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार मौजूद थे।
प्रशासन ने बताया कि यह इमारत मास्टर प्लान के नियमो को अनदेखी करके बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि शनिवार की रात में जिलाधिकारी के नेतृत्व में कथित बोर्ड ने एसडीएम सदर के आदेश को हरी झंडी दे दी और आज सुबह प्रशासन ने इमारत को गिराने का कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य से मुख्तार अंसारी के करीबियो में काफी हलचल मच गयी है।