चार सौ बोझ धान की फसल अज्ञात लोगों ने किया राख !

 


जौनपुर,उत्तरप्रदेश,1 दिसम्बर
 जलालपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लहंगपुर गाँव में बीती रात अज्ञात लोगों ने खेत में रखें 400  बोझ धान की फसल को जलाकर राख कर दिया । बताते है कि रमेश कुमार गौतम निवासी भाऊपुर का लहंगपुर में दो बीघा खेत है और धान काटकर पिटाई केलिए खेते में रखा था सोमवार की देर रात्रि में अज्ञात लोगों ने खेत में रखें बोझ को आग के हवाले कर दिया ।जिससे सार धान की बोझ जलकर राख हो गयी । 
खेत के

मालिक  रमेश कुमार गौतम  ने थाने पर इस आशय की सूचना   दी है । उसका कहना है कि रंजिश में उसकी फसल जलायी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form