*वाह री धान खरीद! सो रहा प्रशासन, रो रहा किसान

 *लखीमपुर खीरी,उत्तरप्रदेश 13 दिसम्बर


*जहां जिला प्रशासन व मास्टरमाइंड डिप्टी आरएमओ लालमणि पांडेय जिला खीरी में हुई धान खरीद में सब कुछ "ऑल इज वेल" दिखा रहा है,*



*वही राजापुर मंडी में 1 महीने से अपनी धान की ट्राली लिए खड़ा किसान धान सड़ जाने से रो रहा है,*


*क्या मुख्यमंत्री योगी जी के शासन में ऐसे ही रोएगा किसान, क्या जिले के भाजपा नेताओं की नही है कोई जिम्मेदारी, या सिर्फ सत्ता की मलाई चाटना ही जनप्रतिनिधियों का बन गया है धर्म,*



*आज महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, पण्डित दीनदयाल उपध्याय और सरदार पटेल जीवित होते तो किसानों की दुर्दशा देखकर जीते जी मर गए होते,*


*एक माह से राजापुर मड़ी में खड़े किसान की ट्राली को इस लिए नही तुला गया, क्योंकि वह कमीशन देने को तैयार नही था,*


*एडीएम से लेकर डीएम तक का फोन नही उठा, ऐसे में कैसे किसानों की आय दोगुनी करेंगे योगी जी, यह रोता किसान आपसे पूछ रहा है,*


*लग्जरी गाड़ियों में हीटर चलाकर, रात में कमरों में हीटर चलाकर रजाईयों में चैन की नींद सोने वाले जिम्मेदार अधिकारियों, नेताओं को पता नही कि धान बेचने आया किसान कैसे सर्द रात में मड़ी में खुले आसमान  के नीचे ठिठुरते हुए रात गुजार रहा है।*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form