पशुशाला ने लगी आग से जिंदा गाय जल मरी !

 


जौनपुर,उत्तरप्रदेश,1 दिरम्बर
 खुटहन थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार की आधी रात  पशुशाला के छप्पर में लगी आग में एक गाय जिंदा जलकर मर गयी।  बगल बंधी भैंस और बछड़ा झुलस गये है। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने क्षति का आंकलन किया।  



बताते हैं कि उक्त गांव निवासी झूरी गौतम अपने घर के बगल कच्चे गारे से चिनाई कर्र इंट की दीवार बना उस पर   दो छप्पर रखे है जिसमें वे अपने मवेशियों को बांधा जाता है। आधी रात को अचानक उनके छप्पर से आग की लपटें उठने लगी। आग से चटकते बांस-बल्लियों की आवाज सुन उनकी नींद खुल गयी। वे शोरगुल करते हुए भीतर जाकर खूंटे से बधे मवेशियों को छोड़ने लगे। कई मवेशी तो बाहर भाग गये लेकिन एक गाय जो हाल में ही बच्चा देने वाली थी, जिंदा जलकर मर गयी। भैंस और

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form