जौनपुर
सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायय मोहिउद्दीनपुर बाजार में पुलिस चैकी के सामने शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर से दबकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने चालक, खलासी समेत हिरासत में ले लिया। तथा मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक मोनेंद्र सिंह निवासी पलिया, थाना हरपालपुर, जिला हरदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। थाना क्षेत्र के कटघर रामनगर निवासी 42 वर्षीय सुरेश सोनी
पुत्र स्व. राम अवतार सोनी दोपहर किसी कार्य से अपनी बाइक द्वारा शाहगंज जाने के लिए निकला था।
पुत्र स्व. राम अवतार सोनी दोपहर किसी कार्य से अपनी बाइक द्वारा शाहगंज जाने के लिए निकला था।
लगभग सवा बारह बजे वह जैसे ही सरायमोहिउद्दीनपुर चैराहे पर पहुंचा पीछे से अचानक तेज गति से आए ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह बाइक सहित ट्रेलर के नीचे चला गया और बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हड़बड़ी में भागने की कोशिश कर रहे ट्रेलर में फंसी उसकी लाश सौ मीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने बाजारवासियों के सहयोग से किसी तरह भाग रहे ट्रेलर को रोका और चालक मोनेंद्र व खलासी योगेंद्र पटेल निवासी सदुल्लानगर, थाना बंथरा, जिला लखनऊ को हिरासत में लेकर थाने पर चली गई।