धन की की आद्यतन जानकारी समय से उपलब्ध कराए एजंसियां

 



बस्ती 22 दिसंबर 2020
 समस्त धान क्रय एजेन्सियो के खरीद केन्द्र नियमित रूप से खोलने और इनके द्वारा किसानों से दैनिक खरीद करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, पीसीयू, कृषि उत्पादन मण्डी समिति एंव भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि क्रय लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत धान खरीद करने वाले धान क्रय केन्द्र लधु एंव सीमान्त किसानों से 35.00 से 50.00 कुन्तल की सीमा तक ही धान खरीद करेंगे। धान खरीद के सापेक्ष राइस मिलों को धान का प्रेषण न्यूनतम 70 प्रतिशत एंव सीएमआर सम्प्रदान न्यूनतम 60 प्रतिशत तक सुनिश्चित कराये।
उन्होने निर्देश दिया कि धान खरीद के सापेक्ष सभी खरीद एजेन्सिया किसानों का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 72 घण्टे के अन्दर  कराना सुनिश्चित करें। खरीद लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत धान खरीद करने वाली एजेन्सियों द्वारा अपने क्रय केन्द्र को किसी भी दशा मंे बन्द नही किया जायेंगा और आगे भी खरीद जारी रखी जायेंगी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form