कोतवाली खलीलाबाद में देवरिया का अन्तर्जनपदीय साइबर ठग हुआ गिरफ्तार



           केदार नाथ दूबे

संतकबीरनगर 
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे

अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्ता मिश्र के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विनीत पाण्डेय को सोनी होटल के पास डीघा से स्कूटी (एक्टिवा यूपी 53 क्यू 2959) 540 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार ।उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 621 / 2020 धारा 406 भादवि  व 747 / 2020 धारा 419 / 420 भादवि व 66(D) आईटी एक्ट का सफल अनावरण हुआ है ।गिरफ्तार अभियुक्तगण विनीत पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बरसात थाना बरहज जनपद देवरिया ।बरामद एक स्कूटी (एक्टिवा )तीन मोबाइल एक वीजा कार्ड तीन आधार कार्ड एक अदद चेक व एटीएम कार्ड्स
540 रुपया नगद । पूंछताछ में अभियुक्त ने बताया मै आस पास के जनपद में रहकर वहां के लोगों से पहले व्यवहार बनाकर कर लोगों को विश्वास में ले लेता हूँ और बाद में उनकी मोबाइल लेकर गैरजनपद में जाकर  उनके खाते से रुपये को अपने खाते में ट्रांसफर करके उसे अपने एटीएम व चेक बुक के माध्यम से निकाल लेता हूँ । स्कूटी व मोबाइल के बारें में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले खलीलाबाद के  एक व्यक्ति को विश्वास में लेकर उसकी स्कूटी लेकर चला गया था और मोबाइल के बारे में बताया कि इन मोबाइलों में से 01 मोबाइल मैने अभी कुछ ही दिन पहले V-Bazar  Shoping Mall खलीलाबाद से एक व्यक्ति से लिया था जिसे नही दिया व अन्य दो मोबाइल भी मैंने इसी तरह से अन्य जनपदों से प्राप्त किया है । 
उस अभियुक्त द्वारा बताया गया कि खलीलाबाद V-Bazar से ली गयी मोबाइल से मैने उसके खाते से 37000 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांफर करके  निकाल कर खर्च कर लिए हैं मेरे पास जो रुपये है वह उसी रुपये में से बचे हुए रूपये हैं । उक्त अभियुक्त थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 621 / 2020 धारा 406/ 419/ 420/ 467/ 468 / 471 भादवि व मु0अ0सं0 747/2020 धारा 419/420 भादवि व 66 (D) आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाले में उ0नि0 अमला यादव, उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 रजनीश राय, कां0 सतवंत शाही, कां0 अनुराग और सर्विलांस टीम  के कां0 मनीषकुमार, कां0 प्रदीप कुशवाहा, कां0 अमरजीत मौर्य ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form