मेरठ में सर्राफा के घर तीन घंटे चला डकैतों का तांडव, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

 मेरठ जिले की नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर में शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक सर्राफ के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। घर के अंदर से करीब 11 लाख की नकदी और सोना एवं चांदी के ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए। घर के अंदर करीब तीन घंटे तक बदमाशों ने ताडंव मचाया है।सुबह चार बजे बदमाशों के घर से चले जाने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। एल ब्लाक शास्त्रीनगर में तेजपाल वर्मा परिपार के साथ रहते है। घर के बाहर के हिस्से में ज्वेलरी की दुकान है। घर में शशि वर्मा बेटा कपिल वर्मा रहते है। एक बेटा ललित नोएडा में नौकरी करता है। शुक्रवार की रात करीब एक बजे बदमाश छत की ममटी तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। 


बदमाशों ने पूरे परिवार को गनप्वाइंट पर लेकर बंधक बना दिया। तेजपाल वर्मा का कहना है कि करीब छह बदमाश थे, जो नकाब पहने हुए थे। बदमाशों ने कपिल को अलग कमरे में बंद कर दिया। साथ ही बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। विरोध करने पर परिवार के लोगों की पिटाई भी की गई। तेजपाल ने बताया कि बदमाश घर के अंदर 550 ग्राम सोना, छह किलो चांदी और 11 लाख की नकदी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form