स्नेहा श्रीवास्तव, लखनऊ : कौटिल्य का भारत।
सर्दी के मौसम में ग्लिसरीन और गुलाबजल आपकी त्वचा पर कमाल का असर करता है। जानिए ग्लिसरीन और गुलाब जल के यह फायदे -
ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल का मिश्रण आपकी त्वचा को नमी के साथ-साथ निखार भी देता है। सर्दियों में रूखी त्वचा से आप भी परेशान हो रहे हैं, तो ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर सोते वक्त अपनी त्वचा पर जरूर लगाकर देखें।
बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर यह आपको जवां दिखने में मदद करता है। गुलाबजल में एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं और ग्लिसरीन का इस्तेमाल आपकी झुर्रियों को कम कर सकता है।
हम अपने चेहरे की देखभाल पर बहुत ध्यान देते हैं पर बाकी शरीर को किसी सामान्य से साबुन के सहारे छोड़ देते हैं। इंटरनेट या पत्रिकाओं से पढ़ कर मौजूद तमाम घरेलू नुस्खों को आजमाने में समय बहुत लगता है क्योंकि ज्यादातर उपाय बहुत झंझट भरे होते हैं। साथ ही इनको संभाल कर संरक्षित (प्रिजर्व) करना भी एक मुश्किल काम है। ऐसे में बाजार में उपलब्ध ग्लिसरीन सोप एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं लेकिन फिर शुद्धता और क्वालिटी का भरोसा आसानी से नहीं हो पाता। ऐसे में हैंडमेड उत्पाद सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। गुलाब ग्लिसरीन युक्त हैंडमेड सोप खरीदने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जा कर खरीद सकते हैं या दिए गए नम्बर पर मैसेज/कॉल करके खुद भी मंगा सकते हैं।
पैकिंग: रोज ग्लिसरीन सोप एक ट्रांसपैरंट पालीथिन फ़िल्म वाली पैकिंग में आता है। जिस पर कंपनी के नाम की लेबल है। मूल्य की बात करें तो ₹ 249/- में 100 ग्राम के तीन सोप आ जाते हैं । एक साबुन लगभग 40 दिन चलता है यानी बाजार में उपलब्ध अन्य ग्लिसरीन सोप के मुकाबले सस्ता भी है।
खूबियां
ग्लिसरीन और गुलाब जल की गुणवत्ता
सुगंध एकदम माइल्ड है जो बहुत फ्रेशनेस फील देती है।
त्वचा को पोषण मिलता है जिससे रूखापन नहीं आता।
हानिकारक केमिकल से मुक्त
खामियां
पैकेजिंग पर कंपनी को और काम करना चाहिए।
इसके तीन के सेट में तीन वेराइटी (जैसे कपूर, लेमन या चंदन की मिलती तो और किफायती रहता।
कुल मिलाकर
एक बार आजमाना तो बनता ही है सबका।
मैं इसे दोबारा जरूर खरीदना चाहूंगी।
केमिकल फ्री उपहार देने के लिए भी प्योर इंडिया के हैंडमेड सोप अच्छा विकल्प हैं।
मोबाइल से मंगाने के लिए संपर्क करें- 82850 27646
https://www.amazon.in/dp/B08JZDFL1M?ref=myi_title_dp
नोट: कौटिल्य का भारत किसी साबुन या कंपनी का प्रचार नहीं करता। यह लेख एक उपभोक्ता के निजी अनुभव हैं।