जौनपुर, उत्तरप्रदेश, भारत,17 दिसम्बर 20
तिलकधारी महाविद्यालय में बढ़ोतरी हुई सीटो पर जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने व छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने के लिए छात्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्राचार्य डा0 सरोज सिंह को ज्ञापन दिया गया व प्राचार्य ने आस्वासन दिया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होते ही छात्रसंघ चुनाव तिथि भी घोषित की जाएगी । उन्होने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय में विगत कुछ वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नही हो पाया, परन्तु इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होते ही छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा ।
छात्र नेता शान्तनु सिंह ने कहा कि छात्रसंघ छात्रों के लिये प्रथम सीढ़ी है तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ विगत चार वर्षों से सम्पन्न नही हुआ, जिसके लिए छात्र अपनी समस्याओं को लेकर आवाज नही उठा पा रहें है और दर दर भटक रहें है उनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए छात्र संघ उनकी आवाज बनेगा । इस अवसर पर शान्तनु सिंह ईशू प्रिंस , रोबिन , नमन , राज यश , आरव , शक्ति , मनीष , सुजल आदि उपस्थित रहे ।